10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद जमालपुर बोर्ड ने पारित किया 8.70 करोड़ लाभ का बजट

नगर परिषद के सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.

जमालपुर. नगर परिषद के सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8.70 करोड रुपये के लाभ का बजट पेश किया. उप मुख्य पार्षद अंजली कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में बताया गया कि पिछले 20 फरवरी 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में सूचना का प्रकाशन कर 28 फरवरी तक सुझाव मांगा गया था. साथ ही 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक वार्डों में आमसभा भी कराया गया. जिसमें प्राप्त सुझाव और आमसभा में दी गयी योजनाओं के आधार पर यह बजट तैयार किया गया है. वर्ष 2025-26 के लिए रेवेन्यू इनकम 47 करोड़ 61 लाख 94 हजार 500 रुपए एवं रिवेन्यू एक्सपेंडिचर 38 करोड़ 83 लाख 68 हजार 800 रुपए है. साथ ही कैपिटल इनकम 98 करोड़ 5 लाख रुपए का है तथा कैपिटल एक्सपेंडिचर 111 करोड़ 79 लाख रुपए है. पिछला शेष मिलाकर कुल आमदनी 159.33 करोड़ एवं कुल एक्सपेंडिचर अर्थात व्यय 150.63 करोड़ रुपए का है. वर्ष 2025-26 का बजट 8.70 करोड़ लाभ का बजट पेश किया गया है. जिसे उपस्थित वार्ड पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.

किस महत्वपूर्ण मद में कितनी राशि की जायेगी खर्च

बताया गया कि बजट में नगर परिषद के सभी कार्य को सम्मिलित किया गया है. खासकर स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट के लिए 2.20 करोड़, सीसीटीवी कैमरा के लिए 1 करोड़, घाट निर्माण के लिए 4.10 करोड़, लैंडफिल साइट के लिए 6 करोड़, बोर्ड में पारित रीक्रिएशन क्रिएशन के लिए 6 करोड़, नगर पालिका भवन मार्केट कांप्लेक्स के लिए 10 करोड़, एमआरएफ और कंपोस्ट प्लांट के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया. जबकि सम्राट अशोक भवन के लिए 2.50 करोड़, कम्युनिटी डीलक्स शौचालय के लिए 3.50 करोड़, बहु मंजिला आवास के लिए 4 करोड़, वैडिंग जोन के लिए 3.20 करोड़, सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 34.43 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. बैठक में पार्षद आलोक कुमार, कैलाश सिंह, अमित कुमार, अमित चंद्रवंशी, सुदेश कुमार मंडल, राजू पासवान, राकेश तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel