दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल ने की घोषणा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये नौवागढ़ी मौजा में 19 एकड़ 98 डिसमिल जमीन चयनित हो चुका है. वैसे तो शनिवार को विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने जमीन आवंटन की घोषणा की थी, लेकिन स्थल स्पष्ट नहीं होने से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म था. इधर विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्धारित मौजा नौवागढ़ी है. जहां अब मुंगेर विश्वविद्यालय का भवन बनेगा. बताया गया कि जनवरी माह में शिक्षा विभाग के अपर सचिव बैजनाथ यादव मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये जमीन चयनित करने को लेकर आये थे. इस दौरान उन्होंने जमालपुर के इंद्ररूख और सदर प्रखंड के नौवागढ़ी मौजा में जमीन का निरीक्षण किया था. वहीं शनिवार को कुलाधिपति ने मंच से विश्वविद्यालय के लिये 19 एकड़ जमीन चयनित होने की घोषणा भी की. साथ ही कहा कि सरकार को विश्वविद्यालय के लिये अतिरिक्त 20 एकड़ जमीन चयनित करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि विश्वविद्यालय के लिये नौवागढ़ी मौजा में 19 एकड़ 98 डिसमिल जमीन का चयन किया गया है, जबकि प्रशासनिक स्तर पर अतिरिक्त 20 एकड़ जमीन उपलब्ध होने की बात कही गयी है. ऐसे में अब उम्मीद है कि अतिरिक्त 20 एकड़ जमीन भी विश्वविद्यालय के लिये जल्द चयनित हो जायेगा. जिससे एमयू को नौवागढ़ी मौजा में ही 40 एकड़ जमीन मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है