Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुंगेर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है. भारी संख्या में यात्री इस बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं, जिससे सीटें जल्दी फुल हो रही हैं. प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. जैसे-जैसे महाकुंभ के प्रमुख स्नान की तिथियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ प्रयागराज की ओर बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि ट्रेनों में सीट मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है.
यात्रियों की मांग, बसों की संख्या बढ़ाई जाए
यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण वे बस से जा रहे हैं, लेकिन बसों की संख्या कम पड़ रही है. मांग की जा रही है कि मुंगेर से प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. परिवहन विभाग की ओर से रूट और समय को लेकर जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं.
ये भी पढ़े: दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार, BJP सांसद ने दी जानकारी
जमालपुर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल
मुंगेर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही कोई ट्रेन रुकती है, यात्री उसे पकड़ने के लिए टूट पड़ते हैं. खिड़कियों, दरवाजों और यहां तक कि इमरजेंसी विंडो से भी लोग अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस भगदड़ के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है, जिससे दूसरे गंतव्य के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.