Bihar Flood: मुंगेर में हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप बुढ़िया नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बुधवार को बारिश के पानी की तेज धार में बह गया. जिससे इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और खड़गपुर से तारापुर की ओर जाने के लिए वाहन चालकों को राजरानी तालाब के रास्ते बरूई गांव के घुमावदार रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है.
नदी की तेज धार में बह गया डायवर्सन
गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर है. हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के महकोला बासा के समीप महकोला बुढ़िया नदी पर बनाया गया डायवर्सन नदी की तेज धार में बह गया. जिससे हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है. स्पष्ट तौर पर कहा जाए तो हवेली खड़गपुर तारापुर के बीच संपर्क भंग हो गया है. वही इसी मार्ग पर नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची मोड के समीप डंगरी नदी उफान पर है.
ALSO READ: PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा, पटना-बक्सर-मुंगेर-भागलपुर में खतरे का निशान बेहद करीब
पुल निर्माण के लिए बनाया गया था डायवर्सन
सड़क निर्माण के क्रम में डंगरी नदी पर बनाए जा रहे पुल को लेकर आवागमन के उद्देश्य से बनाया गया डायवर्सन डूब गया. डायवर्सन के ऊपर से पानी के तेज बहाव के बीच लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियां उफान भरने लगी है. हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर जगह जगह नदियों पर बनाए जा रहे पुल को लेकर बनाया गया डायवर्सन डूब गए है या क्षतिग्रस्त हो गया है. कई जगह डायवर्सन टूट गए है तो कहीं डायवर्सन के ऊपर से पानी का तेज बहाव लोगों के सामने आवागमन में मुश्किल बना हुआ है.
बारिश से मंडरा रहा डायवर्सन पर खतरा
डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव के बीच कई लोग जान की परवाह किए बगैर आवाजाही कर रहे है. तो कई युवा यहां रील बनाते भी दिख रहे है .जानकार बताते है कि इसी तरह अगर लगातार बारिश होती रही तो जगह जगह बनाया गया डायवर्सन पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाएगा और महकोला बासा की तरह ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा. जिससे लोगों को भारी परेशानी आएगी.

