34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: मुंगेर में गंगा पुल पर बड़े वाहनों को भी चलने की अनुमति, पेट्रोल-डीजल के दामों में भी मिलेगी राहत!

मुंगेर में गंगा सड़क पुल पर अब बड़े वाहनों को भी परिचालन की अनुमति दे दी गयी है. मुंगेर गंगा पुल पर इसकी अनुमति मिलने के बाद अब इसका असर पेट्रोल व डीजल के दामों पर भी पड़ेगा.

स्पेन लोड टेस्ट के सफल परीक्षण के बाद रविवार की देर शाम मुंगेर गंगा सड़क पुल छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही इस पुल से भारी वाहनों के परिचालन को भी अनुमति मिल गयी है. जिसके बाद अब आम लोगों को पेट्रोल व डीजल के दाम में भी राहत मिल सकते हैं.

स्पेन लोड टेस्ट के बाद बैरियर

विदित हो कि जब तक स्पेन लोड टेस्ट नहीं हुआ था तक तक इस पुल पर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी थी. भारी वाहन प्रवेश नहीं करे इसके लिए पुल के दोनों ओर 3 मीटर का बैरियर लगाया गया था.

पुल पर सचेतक लगाया गया

इस पुल की क्षमता 55 से 56 टन निर्धारित किया गया है.स्पेन लोड टेस्ट होने के बाद अब 4 मीटर 600 सेंटीमीटर पर बैरियर लगाया गया है. जिसके अंदर से आसानी से 55 टन क्षमता वाली बड़े वाहन प्रवेश कर जायेगी. रेलवे फ्रेम के अनुसार, होरिजेंटल (क्षैतिज) बैरियर और सचेतक लगाया गया है. ताकि वाहन के पुल से टकराने की संभावना नहीं रहे.

बड़े वाहनों के परिचालन की भी अनुमति

तीन दिनों तक चले जांच के बाद जांच रिपोर्ट रेलवे और एनएचएआई को सुपुर्द कर दिया गया. जिसके बाद इस पुल पर भारी वाहनों के परिचालन को हरी झंडी मिल गयी. स्पेन लोड टेस्ट के सफल परीक्षण होने के बाद छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों के परिचालन के लिए सड़क पुल को खोल दिया गया है. लेकिन ओवरलोड वाहनों का परिचालन बड़े पैमाने पर होगा तो रेलवे कभी भी इस सड़क पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन रोक सकती है

Also Read: Bihar: औरंगाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आया कार्टन लदा कंटेनर, धू-धू कर लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
बेगूसराय से मुंगेर आता है डीजल व पेट्रोल

बताया जाता है कि बेगूसराय से ही पेट्रोल व डीजल मुंगेर आता है. अब तक बेगूसराय से पेट्रोल व डीजल लेकर वाहन खगड़िया, नवगछिया एवं भागलपुर के रास्ते मुंगेर पहुंच रहा है. जिस पर माल ढुलाई का अतिरिक्त खर्च आता है. जिसके कारण मुंगेर के लोगों को पेट्रोल व डीजल का अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है.

अब जबकि सड़क पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है तो पेट्रोल व डीजल बेगूसराय से आसानी से मुंगेर पहुंच जायेगा. आने वाले एक-दो दिनों में मुंगेर के लोगों को दो से ढाई रुपये कम पेट्रोल व डीजल का मूल्य चुकाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें