संभावित बाढ़ को लेकर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा बाढ़ पूर्व पूर्ण कर ले सभी तैयारियां मुंगेर. सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में संभावित बाढ़-2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों की विशेष बैठक बुलायी. तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ले, ताकि राहत व बचाव कार्य में परेशानी नहीं हो. विधायक प्रणव कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है. सभी पदाधिकारी बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. पिछले वर्ष के बाढ़ के दौरान जो भी त्रुटियां सामने आयी, प्रयास करें कि इस बार की बाढ़ आपदा में वह दोहराया नहीं जाये. पदाधिकारी इसका विशेष ख्याल रखेंगे. सूखा राशन, पशुचारा, प्लास्टिक सहित अन्य राहत सामग्री वितरण में भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संभावित पीड़ितों की सूची बना लें, ताकि राहत वितरण के समय परेशानी नहीं हो. बाढ़ के दौरान राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों को भोजन की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सामुदायिक रसोई की समुचित व्यवस्था रखें और वहां पर मूलभूत सुविधा का विशेष ख्याल रखे. उन्होंने डीएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को लोकल स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दवा की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर पहले से दवा की उपलब्धता कर ले और किट तैयार कर ले. बाढ़ समाप्ति के बाद पानी उतरने के समय फैलने वाले दुर्गंध एवं संक्रमण के बचाव के लिए भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नाविकों के साथ बैठक कर लें तथा यदि उनका कोई पूर्व का बकाया है तो उसका शीघ्र ही भुगतान करें. विदित हो कि जिले के मुंगेर सदर, बरियारपुर, जमालपुर एवं धरहरा प्रखंड के करीब 38 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं. बैठक में मेयर कुमकुम देवी, जिप अध्यक्ष साधना सिंह यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है