27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहरी लोगों के बाद निजी एंबुलेंस के प्रवेश पर सख्त हुआ अस्पताल प्रबंधन

सदर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में बाहरी लोगों के प्रवेश के बाद अब प्राइवेट एंबुलेंसों के अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सख्ती शुरू कर दी है.

मुंगेर. सदर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में बाहरी लोगों के प्रवेश के बाद अब प्राइवेट एंबुलेंसों के अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. इसके लिये अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रामप्रवेश के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के गेट के दोनों ओर पीली लाइन खींच दी है. जिसके दायरे में प्राइवेट एंबुलेंस के लगाने पर मनाही है. साथ ही बिना आदेश के अस्पताल में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. जिसके लिये अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन से सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिया है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि यह कदम अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस चालकों द्वारा अवैध रूप से मरीजों को निजी नर्सिंग होम ले जाने पर रोक लगाने को लेकर लगायी है. उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया कि ये एंबुलेंस बिना अनुमति के मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम लेकर चले जाते हैं. जिससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होती है. वहीं कई बार मरीज इन प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के बहकावे में आकर निजी नर्सिंग होम चले जाते हैं. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि निर्धारित पीली लाइन वाली सीमा में कोई भी प्राइवेट एंबुलेंस न खड़ा हो, अगर कोई चालक नियम तोड़ता है और निर्धारित लाइन के अंदर अपना एंबुलेंस खड़ा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel