बरियारपुर. बरियारपुर बस्ती में आयोजित श्रीराम महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को श्री मानस मोहिनी संध्या देवी के कथा ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. दूसरे दिन पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. कथावाचिका ने कहा कि बुद्धिमान लोग प्रत्येक घटना से लाभ उठाते हैं और सदा सुखी रहते हैं. जबकि मूर्ख लोग हर परिस्थिति में अपनी हानि करते हैं और सदा दुखी रहते हैं. जब कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है तो समाज के बुद्धिमान लोग उसकी प्रशंसा करते हैं तथा उसका उत्साह बढ़ाते हैं. ऐसी स्थिति में बुद्धिमान लोगों द्वारा की गई प्रशंसा सुनकर वे उत्तम कर्म करने वाले उत्साहित होते हैं तथा और अधिक पुरुषार्थ करते हैं. वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते जाते हैं. यदि कोई बुद्धिमान व्यक्ति किसी के उत्तम कार्य करने पर कोई टिप्पणी करता है, उसके दोष बताता है, तो वह काम करने वाला बुद्धिमान व्यक्ति, उसकी टिका टिप्पणी को बड़े ध्यान से सुनता है. साथ ही उस पर गंभीरता से विचार करता है कि क्या वास्तव में मेरे कार्य में कोई कमी रही है, यदि हां तो वह दुखी नहीं होता, बल्कि सावधान हो जाता है. उस गलती को दूर करके और अधिक उन्नति को प्राप्त होता है, परंतु मूर्ख लोग जब कोई काम करते हैं, तब चाहे कोई उनकी प्रशंसा करे, चाहे दोष बताए, वे दोनों परिस्थितियों में दुखी ही रहते हैं. उनकी प्रसंशा करने पर भी वे प्रसन्न उत्साहित तथा संतुष्ट नहीं होते. अपने लोभ आदि दोषों के कारण असंतुष्ट एवं दुखी बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप में अच्छे गुण हैं तो प्रसन्न रहें और यदि कुछ कमी रही, तो उसे दूर करें तथा आगे उन्नति के लिए पूर्ण पुरुषार्थ करें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति अध्यक्ष चंद्र देव शर्मा, सचिव गगनदीप कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, समाजसेवी सुभाष कुमार उर्फ मुन्ना, बशीष्ठ कुमार आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है