मंगेर. सदर प्रखंड के महुली पंचायत में आवास निर्माण जांच में पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके राघव एवं आवास सहायक राजाराम कुमार के साथ बदसलूकी मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने विधान कुमार को गिरफ्तार किया है. वह महुली पंचायत की मुखिया का पति है और सरकारी शिक्षक भी है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे छोड़ने के लिए लगातार थानाध्यक्ष व बीडीओ को कॉल आने लगा. लेकिन सरकारी कार्य में रुकावट के मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
आवास निर्माण का भौतिक निरीक्षण कार्य को मुखिया पति ने रोका
सदर प्रखंड के महुली पंचायत में 5 जून 2025 को अपराह्न 2:40 बजे आवास निर्माण की भौतिक निरीक्षण करने बीडीओ एवं आवास सहायक पहुंचे थे. दो-तीन लाभुक के यहां भौतिक सत्यापन कार्य हुआ ही था कि आवास सहायक राजाराम के मोबाइल पर मुखिया पति विधान कुमार का कॉल आया कि बिना मेरी आज्ञा के निरीक्षण करने क्यों आये. जब आवास सहायक ने बोला कि बीडीओ सर के साथ आये हैं, तो कहा गया कि जहां पर हो वहीं रहो, मैं आ रहा हूं. कुछ ही देर में वार्ड नंबर-7 अजय कुमार साह के दरवाजे पर विधान कुमार पहुंचा और आवास सहायक का कॉलर पकड़कर बोला, तुम किसके आदेश से आया है और गाली-गलौज करने लगा. जब बीडीओ ने रोकने का प्रयास किया तो मुखिया पति और उग्र हो गये. आवास सहायक को धमकी भी दी.
बीडीओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
बीडीओ आरके राघव ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें मुखिया पति विधान कुमार को नामजद किया है. उन्होंने कहा कि जब आवास निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करने गया, तो मुखिया पति ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उठा लेने और अंजाम भुगतने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है