तारापुर. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से रविवार को तारापुर स्थित कार्यालय में शहीद दिवस मनाया गया. मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके बलिदान को याद किया गया. ये तीनों ऐसे शहीद क्रांतिकारी थे, जिन्हें 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दी गयी थी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि युवावस्था में तीनों बलिदानियों ने भारत माता को आजाद करने के क्रम में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था और हंसते-हंसते फांसी का फंदा चुमा था. देश के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. संपूर्ण भारतवासी आज आजाद देश में सांस ले रहे हैं, यह बलिदानी महापुरुषों के त्याग और बलिदान का फल है. उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे बलिदानियों से देशप्रेम का पाठ सीखना चाहिए. मातृभूमि की रक्षा हर हिंदुस्तानी का कर्तव्य है. पार्टी ने भी भगत सिंह के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया है. इधर लोजपा के छात्र और युवा प्रकोष्ठ द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सर्वेश कुमार, विधानसभा के संगठन प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, छात्र जिलाध्यक्ष नितेश कुमार, आईटी सेलके जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष नवल पासवान, छोटू मंडल, प्रखंड अध्यक्ष चंदन पासवान, रॉकेट पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यकम में शरीक हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है