जमालपुर. पूर्व रेलवे ने भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाकर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने की घोषणा की है. मालदा रेल मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि यात्री सुरक्षा और आराम को लेकर पूर्व रेलवे ने पारंपरिक आइसीएफ कोच को एलएचबी कोच में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. 23 मार्च से 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक में परिवर्तित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच अपनी बढ़ी हुई जगह, बेहतर यात्री सुविधाओं और बेहतर आराम के लिए प्रसिद्ध है. 1999-2000 में रेलवे ने आधुनिक एलएचबी कोच पेश किया है. इन कोच में सेंटर बफर कप्लर होते हैं. इनमें बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के कपलिंग होती है. वहीं कपलिंग/डिकपलिंग/शंटिंग आदि के दौरान किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की संभावना से बचने के लिए संबंधित फील्ड स्टाफ को नियमित अंतराल पर इंडक्शन ट्रेनिंग और रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाती है. एलएचबी कोचों में एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है. जिसका मतलब है कि टक्कर होने पर ये कोच एक-दूसरे के अंदर नहीं घुसते हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

