27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

44 मतों से विजयी प्राप्त कर लक्ष्मण चौथी बार बने मकबा पैक्स अध्यक्ष

विजयी उम्मीदवार लक्ष्मण यादव को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तान्या ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया

प्रतिनिधि, असरगंज मकबा पैक्स चुनाव का मतगणना परिणाम प्रखंड कार्यालय परिसर में घोषित किया गया. इसके उपरांत विजयी प्रत्याशियों नामों की घोषणा की गई. मकबा पैक्स अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण यादव 44 मतों से विजयी प्राप्त कर लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने. निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार सिंह को 44 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. परिणाम में लक्ष्मण यादव को 499 मत, अजय कुमार सिंह को 455 मत, बबलू सिंह को 23 मत एवं मनोज यादव को 8 मत प्राप्त हुए. विजयी उम्मीदवार लक्ष्मण यादव को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तान्या ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए सामान्य वर्ग से हरे राम चौधरी, राकेश कुमार, अनिल सिंह, ललिता देवी, रुदो देवी, अनुसूचित जाति से फूलचंद पासवान, दुलारी देवी, अतिपिछड़ा वर्ग से दीनानाथ सिंह, प्रियंका देवी, पिछड़ा वर्ग से रुदो यादव एवं सुमन देवी विजयी हुई. मतगणना के बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया. वहीं पराजित प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी छायी रही. ——————————————————– बॉक्स ——————————————————– निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जदयू नेताओं ने किया सम्मानित हवेली खड़गपुर : नगर के प्रसिद्ध प्राचीन काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को रमनकाबाद पूर्वी पैक्स अध्यक्ष पद पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री सदस्य मुकेश कुमार के निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जदयू के जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान ने की. जबकि संचालन जिला सचिव मो. इनाम हसन ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु मौजूद थे. समारोह में निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को अंग-वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर सुजाता साहा, बब्लू झा, विभाष सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो. अनवर खान, युवा नगर अध्यक्ष इमरान खान, छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष गौरव झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel