मुंगेर.
कासिम बाजार थाना पुलिस ने सोमवार की शाम मकससपुर मुहल्ले में छापेमारी कर अपराधी किशन शर्मा को पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि सूचना मिली कि मकससपुर पानी टंकी के समीप कुछ अपराधियों का जुटान हो रहा है. जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हो रहे है. तत्काली पुलिस टीम बना कर वहां छापेमारी किया गया. जहां से बीचागांव निवासी अपराधी किशन शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक पिस्टल व एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किशन शर्मा शराब के कारोबार से भी जुड़ा है, जिसका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी है. किशन शर्मा के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है