22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण सह कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन

रेल इंजन कारखाना और संस्थान का वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया.

जमालपुर. भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) के सभागार में सोमवार को रेल इंजन कारखाना और संस्थान का वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें रेल इंजन कारखाना तथा ईरिमी में पदस्थापित इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ संकायाध्यक्ष एवं आचार्य (आरएसटी) अनिल कुमार द्विवेदी, मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अभ्युदय तथा उपमुख्य राजभाषा अधिकारी ईरिमी प्रसनजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पहले चरण में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बेगूसराय के सच्चिदानंद पाठक, मुंगेर शिवनंदन सिंह सलिल, बेलन बाजार के विजेता मुद्गलपुरी, विजय कुमार गुप्ता, जमालपुर के प्रमोद कुमार निराला ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी. कवि गोष्ठी के पश्चात विजय कुमार गुप्ता के कविता संग्रह लौटा हुआ लिफाफा का विमोचन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य प्रसेनजीत कुमार तथा मंच संचालन राजभाषा विभाग के प्रभारी डॉ. हिमालय कुमार हिमांशु ने किया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य पंकज कुमार, रेल कारखाना जमालपुर के शाखा अधिकारी अभिनय कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, प्रीतम कुमार, अनुज कुमार, विकास कुमार, रंजन कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

अधिकारी वर्ग में ये हुए पुरस्कृत

राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अधिकारी वर्ग में प्रथम पुरस्कार समूह आर्यभट्ट से सौरभ कुमार उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर निर्माण, अभिषेक कुमार उप मुख्य सामग्री प्रबंधन, वीरेंद्र प्रफुल्ल कुमार मेंस उप मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वितीय, पुरस्कार समूह चाणक्य से रायलिन जॉन होरो, कार्य प्रबंधक निर्माण, गौतम कुमार सहायक नगर इंजीनियर एवं तृतीय पुरस्कार समूह धनवंतरी से रवि राजपूत कार्य प्रबंधक डीजल, अमर कुमार सहायक कारखाना लेखा अधिकारी, अश्विनी कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी, समूह वराह मिहिर से संजीव कुमार सहायक सामग्री प्रबंधन, शारदा कुमारी सहायक रसायनज्ञ एवं धातु कर्मविद, समूह भवभूति से अनुराग सिंह कार्य प्रबंधक वैगन ने पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त कर्मचारी वर्ग में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक्य प्रतियोगिता कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी वर्तनी डिक्टेशन प्रतियोगिता, राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हिंदी कार्यशाला के अतिरिक्त कई अन्य विधाओं में दर्जनों रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel