डेमू ट्रेन का विलंब परिचालन रेल यात्रियों के लिए बन रही मुसीबत
जमालपुर. जमालपुर से खगड़िया होते हुए मानसी तक जाने वाली डेमू ट्रेन का विलंब परिचालन अब रेलयात्रियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. हाल यह है कि दो रेल डिविजनों के बीच ट्रेन सबदलपुर जंक्शन से खगड़िया के बीच लेट होती है, क्योंकि इस ट्रेन को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आये दिन घंटों कभी आउटर तो कभी सबदलुपर और उमेशनगर में रोक दिया जाता है. इस बीच सोमवार को भी इस ट्रेन को उमेश नगर रेलवे स्टेशन पर लगभग 2:15 घंटे के लिए रोक दिया गया.जमालपुर में एनटीईएस से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि 73462 डाउन जमालपुर-मानसी डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. जो मुंगेर से भी अपने निर्धारित समय 9:56 बजे ही सबदलपुर पहुंच गयी. जहां से ट्रेन 17 मिनट लेट खुली और 10:26 बजे उमेश नगर स्टेशन पहुंची, लेकिन उमेश नगर में इस ट्रेन को 2 घंटे 15 मिनट अर्थात 12:41 बजे तक रोक दिया गया. इस दौरान कई पैसेंजर ट्रेन और गुड्स ट्रेन को पास कराया गया. इसके बाद इस ट्रेन को खगड़िया के लिए रवाना किया गया. जिसके कारण 73461 अप मानसी-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:45 बजे से लगभग 3 घंटे विलंब से अपराह्न 13:39 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और यहां अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 14:44 बजे पहुंची. कई रेलयात्रियों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के वरीय अधिकारियों को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के वरीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि जमालपुर से मानसी और तिलरथ के बीच चलने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन रैक लिंक सिस्टम के अंतर्गत चलती है. जिसके कारण यदि एक ट्रेन लेट होती है तो कई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन लेट होने लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

