IPS Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मुंगेर का दौरा किया. दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने ‘रन फॉर सेल्फ’ कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें सैकड़ों युवा जोश से लबरेज होकर उनके साथ दौड़े. यह दौड़ जमालपुर के जुबलीवेल चौक से शुरू होकर पोलो मैदान तक पहुंची. जिसमें लांडे युवाओं से संवाद करते रहे. उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और फिटनेस पर ध्यान देने का संदेश दिया. दौड़ के दौरान उन्होंने कहा, “यदि युवक फिट हैं, तो परिवार, समाज और देश भी फिट रहेगा.”
मुंगेर को कर्मभूमि बताया, चुनावी राजनीति से किया किनारा
लांडे ने मुंगेर को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि उनका इस शहर से गहरा नाता है. क्योंकि यहीं से उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में करियर की शुरुआत की थी. जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
बिहार की दशा और दिशा बदलने का संकल्प
युवाओं को संबोधित करते हुए लांडे ने आगामी 10 वर्षों में बिहार की दशा और दिशा बदलने की शपथ ली. उन्होंने पूरे बिहार में ‘रन फॉर सेल्फ’ अभियान चलाने की घोषणा की, ताकि युवाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाया जा सके. उनका यह नया कदम बिहार के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा जगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.