सिंडिकेट सभागार में रसायनशास्त्र के 13 नये सहायक प्राध्यापकों की हुई काउंसेलिंग, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के निर्देश पर पूर्व में विश्वविद्यालय में योगदान देने वाले 14 सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र व दिव्यांगता की जांच हुई. जबकि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से रसायन शास्त्र में मिले 13 सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग भी हुई. जिसकी अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने की. जहां उनके साथ रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार तथा जांच कमेटी के सदस्य प्रॉक्टर डा. संजय कुमार, बीआरएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर, केडीएस कॉलेज, गोगरी के दिवाकर कुमार तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया के कपिलदेव महतो थे. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व में गणित, अर्थशास्त्र तथा भौतिकी में योगदान देने वाले सहायक प्राध्यापकों सहित रसायनशास्त्र में योगदान देने आने वाले 14 सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता की जांच का निर्देश दिया गया था. जिसे लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार द्वारा 5 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. वहीं जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग से नेत्र चिकित्सक की मांग की गयी थी. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी डा. किष्टो को भेजा गया था. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इस दौरान भौतिकी के तीन, अर्थशास्त्र के तीन तथा गणित के तीन सहित रसायनशास्त्र के भी तीन सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की गयी. जबकि अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक अजीत कुमार यादव तथा आसिफ जमाल के नेत्र दिव्यांगता की जांच नेत्र विशेषज्ञ द्वारा की गयी. उन्होंने बताया कि सभी रिर्पोट बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेज दी जायेगी. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इस दौरान बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से विश्वविद्यालय को रसायनशास्त्र विषय में मिले 13 नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग की गयी. वहीं काउंसलिंग के बाद अब सभी नये सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज में पदस्थापित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है