मुंगेर. गर्मी और तेज पछुआ हवा के बीच अगलगी की संभावना भी अब बढ़ गयी है. ऐसे में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. जिसमें बुधवार को अग्निशमन कर्मियों ने मंडल कारा तथा सदर अनुमंडल के कई क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. मंडल कारा में मॉक ड्रिल कर बंदियों को आग से बचाव और आग लगने पर कैसे रेस्क्यू किये जाने की जानकारी दी. जहां मंडलकारा अधीक्षक किरण निधि की मौजूदगी में प्रधान अग्निक राहुल कुमार, राकेश कुमार, अग्निचालक विजय कुमार, सिपाही निखिल सिंह, आकाश कुमार, सुनील चौबे और गुंजा कुमारी ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी. इस दौरान गैस सिलिंडर से आग लगने पर उसे किस प्रकार बुझाया जाना है, इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही अगलगी के दौरान घायलों को कैसे निकाला जाय, इसकी भी पूर्ण जानकारी मॉक ड्रिल से दी गयी. प्रधान अग्निक ने बताया कि मंडल कारा के अलावा सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मॉक ड्रिल का आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है. साथ ही तेज पछुआ हवा के कारण दोपहर में चूल्हा पर खाना बनाने में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि आग लगने की संभावना को कम किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है