11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमपीसीडीएसआर कार्यशाला में चिकित्सकों को दी मातृत्व स्वास्थ्य की जानकारी

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में शुक्रवार को मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एमपीसीडीएसआर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में शुक्रवार को मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एमपीसीडीएसआर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने की. कार्यशाला में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, प्रत्येक प्रखंड से एक आशा एवं एक एएनएम शामिल हुईं. उक्त कार्यशाला में सभी अधिकारी व कर्मियों को जिले में हुए सभी मातृत्व मृत्यु का प्रतिवेद प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया. जिससे जिले में अबतक हुए मातृ मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो और माताओं के जान को बचाया जा सके. साथ ही प्रसव पूर्व जांच पर ध्यान दिया जा सके, जिससे मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके. प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार के प्रसव पूर्व जांच को ससमय करवाया जाये एवं उनका संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करवाया जाये. साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष फॉलो अप करवाया जाये, जिससे उनका सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके और जिले में मातृ मृत्यु को कम किया जा सके. मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, पीरामल फाउंडेशन के राज्य एवं जिला प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel