मुंगेर. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से शनिवार को भूतपूर्व सैनिक और सैनिकों की विधवाओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सैनिक, उनकी विधवा व आश्रितों ने हिस्सा लिया. इसमें सैनिकों और उनके परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसकी अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल मनोज कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान कई पूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवा व उनके आश्रितों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. कर्नल मनोज ने बताया कि यह कार्यक्रम उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए किया जाता है. रक्षा पेंशनरों के पेंशन विसंगतियों के समाधान के लिए स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होता है. स्पर्श सर्विस सेंटर भागलपुर के रमन कुमार, प्रभाकर कुमार के सहयोग से पेंशनरों एवं उनके आश्रितों के पेंशन संबंधित विसंगतियों का निबटारा सफलतापूर्वक किया गया. इसीसीएचएस के लाभ के बारे में इसीसीएचएस पॉली क्लिनिक मुंगेर की ओर से शिविर लगा कर विशेष जानकारी साझा की गयी, जबकि आइसीआइसीआइ बैंक की टीम ने डीएसपी खातना, डाक्यूमेंट से जुड़ी समस्या को दूर किया और पेंशन खाते को पत्नी के साथ संयुक्त खाता करने के लिए जागरूक किया. मौके पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के शुभु कुमार साह, गोविंद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार यादव, छबीला यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

