मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन संचालित विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में शनिवार को विशेष कक्षा का आयोजन किया गया. इसका संचालन भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के विधि विशेषज्ञ डा. रत्नेश भारद्वाज ने किया. इस मौके पर उन्होंने विधि संस्थान के विद्यार्थियों को सिविल जज तथा विधि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तैयारी के बारे में बारीकी जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों तथा उनके प्रकार, प्रश्नों से जुड़े अवयवों तथा विषयवार तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने कांस्टीट्यूशनल लाॅ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संविधान विधि का मूल स्रोत है. इसके आधार पर ही संवैधानिक व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है. न्यायपालिका भी इसका एक महत्वपूर्ण अंग है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मिश्रा, डॉ नीरज नार शुक्ला, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, डॉ मनीष कुमार, डॉ कुंदन कुमार साह, डॉ शुभागम कुमार, डॉ आसित कुमार सिंह, राहुल राज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

