32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 140 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

प्रखंड के बेल बिहमा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

तारापुर. प्रखंड के बेल बिहमा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा एवं डाॅ कृष्णानंद सिंह ने फीता काटकर किया. शिविर में 140 मरीजों की जांच की गयी. सिविल सर्जन ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों का लाभ उठाना चाहिए. ताकि समय रहते उनके स्वास्थ्य का पता चल सके कि वे स्वस्थ हैं या नहीं. वहीं डॉ कृष्णानंद ने कहा कि सुदुर गांव में इस प्रकार का स्वास्थ्य कैम्प ग्रामीणों के लिए फायदेमंद है. शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 76 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं ब्लड सुगर की जांच की गई. जिसमें 16 मरीज का उच्च रक्तचाप तथा 18 मरीज का ब्लड सुगर लेबल अधिक पाया गया. जिन्हें चिकितसीय परामर्श के साथ साथ दवा उपलब्ध कराया गया. इस जांच शिविर में यक्ष्मा से संबंधित आठ मरीजों का भी स्वास्थ्य जांच किया गया. जबकि तीन गर्भवती महिलाओं की एएनएसी की गई और आयरन व कैल्सियम की दवा दी गई. वहीं नेत्र से संबंधित कुल 36 मरीजों ने अपना आंख का जांच कराया. मौके पर एनसीडी पदाधिकारी डाॅ के रंजन, प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिन्दु कुमारी, अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, डाॅ बद्रीनाथ सिंह, डाॅ रफीक रजा, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ आशुतोष प्रताप सिंह, डाॅ महादेव प्रसाद मंडल, डाॅ अफरीना नसरीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें