8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर के आसपास रेलवे ट्रैक किनारे अग्नि सुरक्षा उपायों को किया जा रहा सुदृढ़

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल ने व्यापक अग्नि रोकथाम अभियान शुरू किया है.

जमालपुर. गर्मियों की शुरुआत के साथ सूखी घास और कचरों के कारण रेलवे ट्रैक किनारे आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल ने व्यापक अग्नि रोकथाम अभियान शुरू किया है. मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जमालपुर सहित संवेदनशील खंडो में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे की विशेष टीम मैन्युअल और यांत्रिक उपकरणों से लैस होकर रेलवे ट्रैक के किनारे से सूखी घास झाड़ियां और कचरों को हटाने में लगी है. उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे कर्मचारी और रेलवे परिसरों के आसपास रहने वाले स्थानीय नागरिकों के बीच नियमित निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही रेलवे ट्रैक की गस्ती और निगरानी को तेज किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों एवं आम जनता से भी अपील करती है कि वह रेलवे ट्रैक के पास जलती हुई सिगरेट फेंकने कचरा जलाने या अन्य किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें. जिससे आग लगने की संभावना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel