धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव में शुक्रवार की रात बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया है. जिसमें सारोबाग गांव निवासी मिथुन कुमार और उनकी पत्नी रानी कुमारी शामिल है. घटना की सूचना पर धरहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पीड़ित रानी कुमारी ने धरहरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा उनके पड़ोसी मीना रजक का बिजली कनेक्शन काटा गया था. इसके बाद देर शाम करीब सात बजे मीना रजक का पुत्र राहुल रजक चोरी-छिपे छत पर चढ़कर दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़ने लगा. आरोप है कि जब रानी कुमारी ने अपने छत पर चढ़कर अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ने से मना किया तो राहुल रजक, उसका भाई पंकज रजक और मीना रजक ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसी दौरान उसके पति मिथुन कुमार के साथ भी तीनों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से राहुल रजक ने पुलिस को बताया कि मिथुन कुमार शराब का कारोबार करता है. जमालपुर से लोग शराब पीने आते हैं, जिसका वह अक्सर विरोध करता रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

