असरगंज.
स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. शनिवार को अमैया पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चाखंड 10:00 बजे तक बंद था और एक भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे. केंद्र बंद रहने से इलाज कराने आये रोगियों को वापस लौटना पड़ा. इस पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने दो एएनएम से स्पष्टीकरण पुछा है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, शीला देवी, सुरेश सिंह, रिंकू देवी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह सहित अन्य ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी इस कदर है कि वे कब आते हैं और कब जाते हैं, इसका पता नहीं चल पाता है. केंद्र पर साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. इधर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर में भी पेयजल संकट बना हुआ है. स्वास्थ्य कर्मी पानी साथ लाते हैं. ड्यूटी पर तैनात एएनएम सरिता कुमारी ने बताया कि प्यास लगने पर मरीज को पानी के लिए गांव जाना पड़ता है. केंद्र पर पदस्थापित सीएचओ अमृता सिन्हा की प्रतिनियुक्ति तारापुर में कर दी गई है. जबकि स्वास्थ्य केंद्र 151 में से 137 प्रकार की दवा उपलब्ध है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज ने कहा कि एचडब्ल्यूसी चाखंड के अनुपस्थित एएनएम शशि कला एवं संगीता कुमारी से स्पष्टीकरण किया गया है और एक दिन का वेतन काटा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है