8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 80 के अतिक्रमण से हादसे की बढ़ी आशंका

अभी नहीं हुई कार्रवाई, तो आगे जिम्मेदारों को अतिक्रमण हटाने में होगी परेशानी

मुंगेर. हेमजापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 का अतिक्रमण बदस्तूर जारी है. एक ओर जहां एनएच सड़क के किनारे आवासित लोगों द्वारा सड़क पर ईट, गिट्टी, बालू गिरा कर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अस्थाई रूप से मकान बनाकर सड़क किनारे की जमीन का अतिक्रमण करने का खेल जारी है. इसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जान-माल की क्षति हो सकती है.

ईंट, गिट्टी और बालू सड़क के किनारे रख चला रहे दुकान

एनएच 80 के किनारे बसे लोग तो घर निर्माण में उपयोग में आने वाली ईंट, गिट्टी और बालू सड़क के किनारे रख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इन सामग्री को सड़क पर रखकर दुकानदारी भी चला रहे हैं. इससे आवागमन बाधित हो रहा है. खासकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति काफी खतरनाक है. इनके लिए यह लगातार दुर्घटना का कारण बन रहा है. हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर, सुंदरपुर चांद टोला, हेमजापुर चांद टोला, शिवकुंड निषाद टोला, रामनगर टोला, लगमा, हेमजापुर में अनेक जगहों पर बालू, गिट्टी तथा ईंट रखकर अथवा अस्थाई या स्थाई रूप से दुकान बनायी गयी है. लेकिन इस अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन तथा एनएच की ओर से अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. एनएच-80 के किनारे सुंदरपुर चांद टोला में महादलित टोला के समीप मकान बनाकर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं हेमजापुर चांद टोला में एनएच 80 के किनारे वेल्डिंग मशीन तथा ट्रैक्टर ठीक करने का गैरेज संचालित किया जा रहा है. इसी प्रकार की स्थिति हेमजापुर गांव, नया रामनगर टोला, छोटी लगमा, शिवकुंड निशाष टोला, शिवकुंड भूमिहार टोला में देखने को मिल रही है. जहां पर लोगों ने अपने-अपने सुविधा के अनुसार एनएच 80 को अतिक्रमण कर रखा है.

कहते हैं एनएचआइ के अधिकारी

एनएचआइ के प्रोजेक्ट इंजीनियर राजकुमार प्रसाद ने बताया कि राजमार्ग 80 पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी थानों को पत्र भेज कर अनुरोध किया गया है. अगर अब तक अतिक्रमण नहीं हटा है तो अतिक्रमण हटाने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel