24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा नहीं देने पर चालक के साथ मारपीट

फियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी 25 वर्षीय वाहन चालक शुभांकर कुमार के साथ रविवार की शाम शिवरात्रि के चंदे को लेकर असमाजिक तत्वों ने मारपीट किया.

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी 25 वर्षीय वाहन चालक शुभांकर कुमार के साथ रविवार की शाम शिवरात्रि के चंदे को लेकर असमाजिक तत्वों ने मारपीट किया. बताया जाता है क शुभांकर मिल्कभान चलाता है. रविवार को हसनगंज के समीप उसे रोक कर शिवरात्रि का चंदा मांगा. गाड़ी नहीं रोकी तो किसी ने हेडलाइट को तोड़ दिया. बाद में मारपीट किया. इधर एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था. जिसे सूचना पर पहुंची सफियासराय थाना पुलिस को सौंप दिया. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि हेरूदियारा के लोगों द्वारा एक युवक को सौंपा गया है, लेकिन अब तक किसी ने उसके खिलाफ आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ————– राजद युवा चौपाल में महंगाई, बेरोजगारी का छाया रहा मुद्दा धरहरा. प्रखंड युवा राजद की ओर से प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बालिका उच्च विद्यालय धरहरा के प्रांगण में युवा चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा. एक और जहां राजद नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कल्याणकारी घोषणा की चर्चा कर उसकी सराहना की. वहीं केंद्र सरकार को गरीब विरोधी और पूंजीपतियों का समर्थक बता कर जमकर कोसा. मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष आसिफ वसीम, वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव, प्रो.विनय कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे. ————- ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक व आरओबी निर्माण की मांग मुंगेर. नागरिक मंच मुंगेर के महासचिव राजेश जैन ने केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को ज्ञापन देकर ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप समपार फाटक व आरओबी निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोग यहां रेलवे पटरी को पार कर इधर से उधर जाते है. इस दौरान कइयों की मौत रेलवे की चपेट में आने से हो गयी है. कई सड़कें इन रेलवे पटरियों से जुडी हुई है. इसे गंभीरता से लेते हुए यहां पर आरओबी व समपार फाटक का निर्माण कराया जाये. ———- नाबालिग ने पिया एसिड, बिगड़ी तबीयत मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी बबलू साहनी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री ने घर में झगड़ा होने पर आक्रोश में आकर घरेलू यूज वाला एसिड पी लिया. नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें