मुंगेर. दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना कार्यक्रम में जागरूकता को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जीविका कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा कि यह कौशल रथ जिले के सभी नौ प्रखंड के सभी पंचायत में घूम-घूम कर युवाओं को कौशल विकास रोजगार के लिए जागरूक करेगा. कौशल विकास से जुड़ी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े स्वरोजगार को लेकर कपड़ों की सिलाई, ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती निर्माण, कागज या जूट के थैले का निर्माण, मशरूम उत्पादन, उन्नत विधि से सब्जियों की खेती जैसे कई क्षेत्रों में जीविका दीदियों, ग्रामीण क्षेत्र के अन्य युवाओं का प्रशिक्षित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है