22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने पर किया विचार-विमर्श

जन सुराज पार्टी द्वारा शुरू की गयी जन उद्घोष यात्रा के तहत प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौनियां गांव में शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

संग्रामपुर. जन सुराज पार्टी द्वारा शुरू की गयी जन उद्घोष यात्रा के तहत प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौनियां गांव में शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सिद्धांतों को आमलोगों तक पहुंचाने और बिहार को विकास की राह पर कैसे लाया जाए, इस पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वीर कुंवर ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि बिहार के समग्र विकास का मार्ग है. यह पार्टी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं की आत्मनिर्भरता और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पूरे मन से जन सुराज से जुड़ें और बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का उद्देश्य मुख्यमंत्री बनना नहीं, बल्कि बिहार को तरक्की की राह पर ले जाना है. उन्होंने देश के आठ राज्यों में मुख्यमंत्रियों को बनाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनका सपना सिर्फ बिहार की प्रगति और समृद्धि की ओर है. वहीं जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल, प्रदेश अभियान समिति के सदस्य रामनंदन पासवान, महिला जिलाध्यक्ष कविता देवी, युवा प्रदेश महासचिव समीर मधुकर सहित अन्य ने बिहार के विकास और जन सुराज की भूमिका पर चर्चा की. बैठक में कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनोद मंडल, संयोजक आशीष कुमार, गुंजन कुमार, कुणाल सिंह, नरेश दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel