26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी ने हिरासत से फरार आरोपी मामले का लिया जायजा

रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी रफीक अहमद अंसारी रविवार को जमालपुर पहुंचे. उन्होंने हिरासत से फरार आरोपी मामले का जायजा लिया.

जमालपुर. रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी रफीक अहमद अंसारी रविवार को जमालपुर पहुंचे. उन्होंने हिरासत से फरार आरोपी मामले का जायजा लिया. उनके साथ इंटेलिजेंस विभाग के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमांडेंट संजय कुमार सिंह और मालदा के रेलवे सुरक्षा बल के डिप्टी सिक्योरिटी कमांडेंट एके कुल्लू शामिल थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर संध्या पूर्व रेलवे के मुख्यालय कोलकाता के आरपीएफ की टीम ने चोरी के मामले के एक आरोपी को पकड़ कर रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर पोस्ट को सौंप दिया था. जमालपुर के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव नयन की मौजूदगी प्रक्रिया पूरी की गयी. परंतु यहां के जवानों की लापरवाही के कारण उक्त आरोपित व्यक्ति शुक्रवार की देर संध्या जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मालदा से लेकर कोलकाता तक को दी गयी. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के डीजी के आदेश पर डीआईजी सहित अन्य अधिकारी रविवार की सुबह सवेरे हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से जमालपुर पहुंचे थे. अधिकारियों के जमालपुर पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट जमालपुर में खलबली मच गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि डीआइजी ने पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर के अतिरिक्त उन दो जवानों से भी काफी देर तक पूछताछ की जिसके हिरासत में आरोपित व्यक्ति को रखा गया था. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और कोई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज करते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel