मुंगेर : राज्यपाल सचिवालय ने 15 मई को विश्वविद्यालय के लिये पत्र जारी किया है. जिसमें कुलाधिपति ने सामान्य व विशेष निर्देशों की रिर्पोट दो वर्षों से नहीं देने पर नाराजगी जताई. जिसे लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने एमयू के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रधान सहायकों और सहायकों को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में भेजे गए सामान्य और विशेष निर्देशों पर अबतक अपेक्षित रिपोर्ट नहीं मिलने पर कुलसचिव द्वारा नाराजगी जताई गयी है. वहीं 24 अप्रैल को भेजे गए पत्र में 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया था. इसके बावजूद रिपोर्ट नहीं भेजी गई. इसे लेकर सभी प्रकार की सुचनाएं 24 घंटे के अंदर कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि राजभवन को सभी सूचनाएं ससमय भेजी जा सके.
आज से एमयू के कॉलेजों में शुरू हो रहा ग्रीष्मावकाश
मुंगेर : एमयू के कॉलेजों में बुधवार से ग्रीष्मावकाश होगा. जिसमें 20 जून तक कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. इस दौरान विश्वविद्यालय व कॉलेज के कार्यालय खुले रहेंगे. जबकि कॉलेजों में इस दौरान केवल कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है