21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू का एनएस-1 पॉजिटिव मरीज भर्ती

मुंगेर सदर अस्पताल में हो रहा इलाज

मुंगेर. गर्मी के साथ बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश और फिर गर्मी आरंभ होने के साथ अब जिले में सोमवार को डेंगू ने दस्तक दे दी है. सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में डेंगू के एनएस-1 पॉजिटिव 18 वर्षीय युवक को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस संभावित मरीज के दोबारा एनएस-1 जांच सहित एलाइजा जांच की तैयारी की जा रही है.

बताया गया कि मेदनी चौकी निवासी बिरजु साव के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया, जो निजी पैथोलॉजी में जांच के दौरान डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि शुभम का प्लेटलेट्स काउंट 1.18 लाख है. इसके बावजूद इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक डाॅ अजय कुमार ने उसे भर्ती करते हुए जांच लिख दिया. शुभम के परिजनों ने बताया कि वह अररिया पॉलिटेनिक कॉलेज में पढ़ता है. जहां वह 10 दिनों से बीमार था. इस बीच रविवार को अधिक तबीयत बिगड़ने पर घर के लोग अररिया गये. जहां से उसे लेकर मुंगेर आये. यहां निजी चिकित्सक से दिखाने पर जांच में यह एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार ने बताया कि मरीज की एनएस-1 जांच तथा एलाइजा जांच दोनों करायी जायेगी, क्योंकि एलाइजा में पॉजिटिव आने के बाद ही उसे डेंगू का मरीज माना जायेगा. उन्होंने बताया कि मरीज मुंगेर से बाहर रह रहा था. ऐसे में जिले में डेंगू की संभावना वर्तमान में नहीं है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel