– अबतक मात्र 375 विद्यार्थियों ने ही किया दीक्षांत के लिये आवेदन मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 6 मार्च को होना है. जिसके लिये तैयारी जोर-शोर से चल रही है. विश्वविद्यालय द्वारा 20 फरवरी तक विद्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरूवार को समाप्त हो जायेगी. हलांकि एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर खुद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अधिक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण तिथि विस्तारित करने के बावजूद अबतक मात्र 375 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा एक फरवरी से आवेदन लिया जा रहा है. जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं. वैसे विद्यार्थियों से पहले 12 फरवरी तक आवेदन मांगा गया था. जिसे बाद में बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया. जिसमें अबतक उक्त सभी सत्रों को मिलाकर कुल 375 विद्यार्थियों ने ही दीक्षांत समारोह के लिये शामिल होने को लेकर आवेदन किया है. हलांकि वैसे विद्यार्थी, जो अबतक आवेदन नहीं कर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 2,500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है