विक्रमशिला व मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली स्पेशल में दिख रही अधिक भीड़
जमालपुर. होली का त्योहार समाप्त हो चुका है. ऐसे में दूर-दराज से अपनों के संग होली मनाने आये लोग अब अपने कार्य स्थल पर लौटने लगे हैं. जिसके कारण अब स्टेशन पर भीड़ भी बढ़ने लगी है. सोमवार को भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली स्पेशल एक्सप्रेस में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखी. जमालपुर होकर दिल्ली जाने वाली इस रूट की लोकप्रिय ट्रेन भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल में सोमवार को मारमारी की स्थिति दिखी. हाल यह था कि जिन लोगों ने पहले ही अपना रिजर्वेशन नहीं कराया है. उन लोगों को भेड़ बकरियों की तरह जनरल डब्बे में घुसकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी परिजनों के साथ यात्रा करने वाले लोगों को हुई. सोमवार को आनंद विहार जाने वाले कई रेल यात्रियों ने बताया कि उन लोगों ने पहले ही अपना रिजर्वेशन नहीं कराया था. होली का त्योहार मनाने के बाद अब वापसी में रिजर्वेशन नहीं रहने के कारण जनरल बोगी में यात्रा करना पड़ रहा है, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि परिवार के साथ यात्रा करना मुश्किल हो रहा है. इस दौरान कई रेलयात्रियों ने बताया कि इतनी भीड़ में यात्रा करना मुश्किल है. ऐसे में पटना से दूसरी ट्रेन से यात्रा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है