26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना का कहर जारी, मुंगेर में मिले 12 पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 831

कोरोना का कहर जारी, मुंगेर में मिले 12 पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 831

मुंगेर: रविवार को भी जिले में 12 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें आठ पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं. जो मुंगेर शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 831 हो गया है. इधर मुंगेर व जमालपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 35 मरीजों को एक साथ इलाज के बाद ठीक होकर घर भेजे गये. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 290 हो गया है. इधर तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 229 संदिग्ध मरीजों का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिनका जांच रिर्पोट आना अभी बांकी है.

घट रही पॉजिटिवों की संख्या: रविवार को कोरोना के 12 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 831 हो गयी है. इधर जहां पिछले एक सप्ताह से जिले में काफी अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे. वहीं पिछले 24 घंटों में केवल 20 पॉजिटिव मामले सामने आने से जिलेवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बीते सप्ताह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के कई बड़े मामले सामने आये. जिसमें 11 जुलाई को 70, 13 जुलाई को 61, 14 जुलाई को 40, 16 जुलाई को 48 और 17 जुलाई को 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें