24.4 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पुराने वाद का निरंतर करें सुनवाई, एक माह के अंदर करें निष्पादन : प्रमंडलीय आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल के सभी अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल के सभी अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने मुंगेर प्रमंडल के अधीन आने वाले छह जिलों में नीलाम-पत्र वाद का निष्पादन से संबंधित वसूल की गयी राशि व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के राजस्व न्यायालय में वाद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. प्रमंडलीय आयुक्त ने मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों में नीलाम-पत्र वाद के प्रभावी निष्पादन को ध्यान में रखते हुए सबसे पुराने वाद का निरंतर रूप से सुनवाई कर एक माह के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें. मुंगेर, लखीसराय, जमुई जिला अन्तर्गत जून माह में नीलाम-पत्र वाद के सुनवाई के क्रम में जारी बाॅडी वारंट के निष्पादन की संख्या तथा लखीसराय जिले में नीलाम-पत्र वाद से संबंधित वसूल की गयी राशि कम होने पर आयुक्त ने खेद प्रकट किया. आयुक्त ने बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा व जमुई के एसडीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारी खगड़िया के राजस्व न्यायालय में निष्पादित वादों की संख्या कम रहने पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन न्यायालय कार्य अवश्य रूप से करने का निर्देश दिया. मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय जिला अन्तर्गत विभिन्न नीलाम-पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में जून माह में निष्पादित नीलाम-पत्र वादों की संख्या तथा उससे संबंधित वसूल की गई राशि अपेक्षाकृत कम रहने पर अपर समाहर्ता, बेगूसराय, लखीसराय को निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारियों के न्यायालय में लंबित नीलाम-पत्र वादों का अनुश्रवण कर निष्पादित वादों की संख्या में वृद्धि के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर एक माह में औसतन उनके राजस्व न्यायालय में जितने नये वाद दायर हो रहे हैं, उससे दुगने पुराने वाद निष्पादित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग – किस फिल्म ने आपको ज्यादा एंटरटेन किया ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub