हवेली खड़गपुर. नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में अभाविप की खड़गपुर नगर इकाई की ओर से चलाये जा रहे मिशन साहसी कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीओ राजीव कुमार रौशन, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद और संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु ने किया. अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन ने की. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रहे हैं. एबीवीपी बालिकाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मिशन साहसी चलाकर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है. एसडीओ ने कहा कि बालिका मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेकर बुराइयों पर करारा वार करें. इससे कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों छात्राओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही क्विज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अनंत मिश्रा और राजू शर्मा को भी सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता, नगर मंत्री सौरभ झा, कॉलेज अध्यक्ष अर्पण कुमारी, अर्पित भदोरिया, उपाध्यक्ष प्रिंस रत्न, विक्की राय, सोनू झा, शैलभ झा, जिला संयोजक अंकित जयसवाल, सचिन कुमार, सत्यम कुमार निराला, शुभम केशरी, नीतेश मिश्रा, राजीव आनंद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

