21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय संगठन का मनाया 63वां स्थापना दिवस

केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर परिसर में भव्यता के साथ मनाया गया

जमालपुर

. केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर परिसर में भव्यता के साथ मनाया गया. इस वर्ष का विषय अतीत का सम्मान भविष्य की दिशा था. जो केंद्रीय विद्यालय संगठन की समृद्ध धरोहर और प्रगतिशील दृष्टिकोण को दर्शाता है. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संतोष चौधरी, अतिथि सेवानिवृत शिक्षक आरके सिंह और माधुरी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा केंद्रीय विद्यालय का संगठन गीत प्रस्तुत किया गया. शिक्षक एके तिवारी और विद्यालय के प्राचार्य ने लोगों को संबोधित किया. प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की गौरवशाली यात्रा उसकी उपलब्धियां और शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय विद्यार्थियों को ग्लोबल लर्नर बनाता है. ग्लोबल लर्नर वह व्यक्ति होता है. जो विभिन्न संस्कृतियों भाषण प्रौद्योगिकी और वैश्विक मुद्दों की समझ रखता है और इनसे जुड़ी विविधताओं को सीखने और अपने में सक्षम होता है. अतिथियों ने शिक्षा और समाज के विकास में संगठन के योगदान की सराहना की. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे हैं और संस्कार तथा नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए अपने जीवन और देश को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करें. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाटिका विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए. जिन्हें भरपूर सराहना मिली. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यव्रत भास्कर, निकिता गुप्ता, अंजनी गुप्ता, पायल सिंह, इशिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel