जमालपुर मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर दशरथपुर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी की कटकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 1235 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक वीकली एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 9:51 बजे से 16 मिनट विलंब से 10:17 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन जैसे ही दशरथपुर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची. एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी वहीं मौत हो गई. जिसके बाद इस ट्रेन को वहां रोक दिया गया. मृत मवेशी को हटाने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी. उल्लेखनीय है कि मालदा रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने पिछले सप्ताह जमालपुर आगमन पर बताया था कि भागलपुर से किऊल के बीच जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में मानव और मवेशियों की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो जाती है. जिसको लेकर अलग से रेलवे सुरक्षा बल के 50 कर्मचारियों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है. सूत्र बताते हैं कि दशरथपुर रेलवे स्टेशन खुले में है जिसके कारण मवेशियों का आना-जाना वहां लगा रहता है. ऐसे में स्टेशन परिसर को चार दिवारी या बैरियर लगाकर घेरने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

