15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कागज पर चित्र उकेर बेटी-पढ़ाओ, बेटी बचाओ का दिया संदेश

आओ प्रतिभा दिखाएं - 2025 के तहत नंदलाल बसु इन्स्टीटच्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट की ओर से चित्रकला, निबंध, कार्ड मेकिंग सह चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन मकससपुर में किया.

आओ प्रतिभा दिखाएं ”””” शीर्षक पर प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा मुंगेर. आओ प्रतिभा दिखाएं – 2025 के तहत नंदलाल बसु इन्स्टीटच्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट की ओर से चित्रकला, निबंध, कार्ड मेकिंग सह चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन मकससपुर में किया. जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया. उद्घाटन संस्थान की प्राचार्य आंशुलता ने डॉ नंदलाल बसु के तैलचित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर किया. प्रतियोगिता में नोट्रेडेम एकेडमी मुंगेर व जमालपुर, लिटिल एंजिल्स मुंगेर, केंद्रीय विद्यालय जमालपुर, शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के कक्षा प्रथम से वर्ग दशम के बच्चों ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस दौरान जूनियर वर्ग के बच्चों ने कार्टून, पक्षी, वारली आर्ट, मेरे जीवन का लक्ष्य, जल, बिजली, प्राकृति संरक्षण विषय पर चित्र बनाये. जबकि सीनियर वर्ग के छात्रों ने नारी सशक्तिकरण, साइबर क्राइम अवेयरनेस, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, धूम्रपान निषेध जैसे देश कि गंभीर समस्याओं को कागज पर उकेरकर उनके निराकरण का प्रयास किया. प्राचार्या ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया. यह एक आंतरिक प्रेरणा है. जिससे बच्चों मे रचनात्मक, एकाग्रता,अनुशासन एवं मेडिटेशन के गुणों का विकास होता है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार, श्रीनिवास, दिलीप कुमार, राजीव मंडल, सूर्यजीत सिंह, हर्षवर्धण सिंह, अनुराग सिंह, सक्षम सिंह, सिंघम सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel