10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुद्धिजीवी सामाजिक सांस्कृतिक चेतना मंच ने निकाला कैंडल मार्च

बुद्धिजीवी सामाजिक सांस्कृतिक चेतना मंच ने अररिया के फुलहट थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल्ल व मुफस्सिल थाना मुंगेर के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाला.

जमालपुर. बुद्धिजीवी सामाजिक सांस्कृतिक चेतना मंच जमालपुर ने अररिया जिला के फुलहट थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल्ल तथा मुफस्सिल थाना मुंगेर के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाला. सोमवार को जुबली बेल चौक पर आयोजित कैंडल मार्च का नेतृत्व संयोजक मनोज कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिला के ही जानकी नगर ग्राम के निवासी थे. उनकी हत्या को मामूली हार्ट अटैक बढ़कर रफा दफा करने की कोशिश हो रही है. जो बताती है कि सरकार अपने ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौत से कोई मतलब नहीं रखना चाहती और अपराधियों को बचाने के लिए अपने जवानों की बलि दे रही है. राजीव रंजन अपने पीछे पत्नी और दो बच्ची को छोड़ गए हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुशवाहा ने कहा कि एक ही दिन में दो-दो घटनाएं होती है. एक तरफ मुंगेर के डीआईजी द्वारा संतोष कुमार सिंह के हत्यारे और उसके दोषियों के विरुद्ध, जिस प्रकार की कार्रवाई की जाती है. वह पुलिस की सजगता को दिखाता है. ऐसे में अररिया एसपी भी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. मौके पर गोपाल कुशवाहा, संजय सिंह, पवन कुमार, मदन कुमार, रामानंद सिंह, बंटी कुशवाह, रजनीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel