20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्माकुमारी के नये केंद्र का हुआ शुभारंभ

-धूमधाम से मना त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

-धूमधाम से मना त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव हवेली खड़गपुर. तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि परमात्मा शिव संसार के कल्याण के लिए सभी मनुष्यों को दुख-दर्द, अशांति एवं विकारों के चंगुल से छुड़ाकर, ज्ञान की ज्योति और पवित्रता की किरणें बिखेर कर सुख-शांति एवं आनंद संपन्न मनुष्य में दिव्यता की पुनः स्थापना करते हैं. वे बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर नगर के मारवाड़ी टोला में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नई शाखा का शुभारंभ करते हुए कही. इसके उपरांत त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बीके स्नेहा दीदी के संयोजन में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव एवं नई शाखा का शुभारंभ विधायक, एसडीओ राजीव कुमार रौशन, ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी, जयमाला देवी, संजय भाई ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही बाबा कक्ष का भी शुभारंभ किया गया और शिव ध्वज फहराया गया. इस दौरान बच्चे-बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर एसडीओ ने कहा कि परमात्मा शिव के दिव्य और अलौकिक जन्म की पुनीत स्मृति में ही शिवरात्रि अर्थात शिव जयंती का त्योहार मनाया जाता है. राजयोगिनी अनिता दीदी ने कहा कि शिव के अनेकों मंदिर में शिव का प्रतीक शिवलिंग के रूप में स्थापित है. शिव को स्वयंभू कहा जाता है. जिसका अभिप्राय है वे स्वयं प्रकट होकर अपना यथार्थ परिचय देते हैं. इसलिए उनका अवतरण होता है, जन्म नहीं. वे सदा शाश्वत हैं जो जीवन-मरण के चक्र से परे हैं और सभी गुणों के सागर हैं. मौके पर प्रो. महेश राय, प्रो. विनोद कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ कुमारी पुष्पा, एमओ जूली कुमारी, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, संजय भाई, निर्मला दीदी, राकेश चंद्र सिन्हा, सुनील कुमार, प्रभाकर सिंह, डा. अशोक केशरी, प्रदीप पाल, मंटू यादव, अबोध साह, कैलाश केशरी सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel