17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदिरा आवास नहीं मिलने पर दर्जनों लाभुकों ने किया हंगामा

प्रखंड कार्यालय में सोमवार को इंदिरा आवास नहीं मिलने पर महगामा पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने जमकर हंगामा किया.

धरहरा. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को इंदिरा आवास नहीं मिलने पर महगामा पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही मुखिया द्वारा उनलोगों को अयोग्य घोषित किये जाने के मामले पर जांच की मांग की. लाभार्थियों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मुखिया के द्वारा उन लोगों के नाम को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जबकि वे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के हकदार हैं. जो जांच का विषय है. महगामा पंचायत के लड़ैयाटांड़ एवं गोविंदपुर की अनीता देवी, पिंकु यादव, गयानंद बिंद, बालमुकी पासवान, पिंकी देवी आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की. लाभार्थी अनीता देवी ने कहा कि मेरे आवेदन को महगामा पंचायत मुखिया द्वारा आमसभा में अयोग्य करार दे दिया है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जांच कर दोषी जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई करते हुए आवास देने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पारदर्शिता के साथ सही लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया कराई गई है. महगामा पंचायत के लड़ैयाटांड़ एवं गोविंदपुर से कुल 38 लाभुकों ने शिकायत किया है. जांच कर पात्र लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel