20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासगीत पर्चा लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुक

दो साल से नहीं हो रही सुनवाई

जमालपुर.

19 फरवरी 2023 को मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इंदरुख पूर्वी पंचायत के 72 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया था, लेकिन बासगीत पर्चा मिलने के दो साल बाद भी भूमिहीन लाभुक जमीन के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.

मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक पर्चाधारी लाभुक अंचल कार्यालय पहुंचे. हलिमपुर निवासी विजय मंडल, कमलेश्वरी मंडल, शोभा देवी, पार्वती देवी, शोभा देवी, रिंकू देवी, रानू मंडल आदि ने बताया कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनलोगों को जमीन नहीं मिल पायी है. बासगीत पर्चा देते समय उन लोगों को रमैया बहियार में जमीन देने की बात कही गयी थी, परंतु जब वे लोग वहां जाते हैं तो वहां के दबंग उन लोगों को वहां से भगा देता है. इतना ही नहीं जमीन की मापी करने के लिए जब अंचल कार्यालय से अमीन को भेजा गया, तो अमीन को भी डरा धमका कर दंबगों ने भगा दिया. लाभुकों ने बताया कि उनमें से कई लोग का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवास बनाने के लिए चयन किया गया है. ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट में राशि भी आवंटित कर दी गयी है, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे लोग मकान नहीं बना पा रहे हैं.

कहते हैं सीओ

जमालपुर के अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार चौबे ने बताया कि पहली बार मामला उनकी जानकारी में आया है. मामले की जांच की जाएगी. इसके साथ ही भूमिहीनों को भूमि देने में अड़चन डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel