हवेली खड़गपुर.
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने शनिवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हवेली खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में बीडीओ मध्य विद्यालय गोबड्डा पहुंचे और मतदान केंद्र का जायजा लिया. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कारीघाटी, मध्य विद्यालय शिवपुर लौगांय का जायजा लेने पहुंचे. बीडीओ ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रधानाध्यापक से प्राप्त किया और उसका स्थलीय निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक को कई सुझाव भी दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है