लायंस क्रिकेट क्लब पहाड़पुर व दरियापुर के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. प्रखंड के पहाड़पुर स्थित सुगवा मैदान पर लायंस स्पोर्टिंग क्लब पहाड़पुर की ओर से खेले जा रहे पहाड़पुर विलेज कप जिलास्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला गया. इसमें कल्याण टोला बरियापुर का मुकाबला ईटहरी के साथ हुआ. इस मुकाबले में बरियारपुर ने इटहरी को 49 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरियारपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रनों का विशाल लक्ष्य ईटहरी के सामने रखा. टीम की ओर से बल्लेबाजी में दीपक ने 8 छक्के और 4 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 76 रन और अमृत ने 3 छक्के व 3 चौके की मदद से 36 रन का योगदान किया. वहीं ईटहरी की ओर से गेंदबाजी ने मोनू ने 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईटहरी की टीम 130 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से गौरव ने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 39 रन और नीतीश ने 3 छक्के और 1 चौके 25 रन बनाये. जबकि बरियारपुर के गेंदबाज निर्मल ने 3 एवं अंकित ने 2 विकेट झटके. बरियारपुर के दीपक को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी अनुज सिंह ने दिया. मैच में अंपायरिंग दीपक सिंह एवं अनुज सिंह कर रहे थे. आंखों देखा हाल सोनू, गुड्डू एवं शिवम सुना रहे थे. स्कोरिंग गुलशन कर रहे थे. मौके पर पीयूष सिंह तोमर, आकाश राजपूत, बंटू सिंह, बिपिन सहित सैकड़ों खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है