हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण गांव स्थित दुर्गा स्थान मैदान पर टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बरियारपुर और लरूई के बीच हुआ. इसमें बरियारपुर की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर लरूई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रनों का लक्ष्य बरियारपुर को दिया. इसमें रौशन ने सर्वाधिक 35 रन बनाये. बरियारपुर की ओर से राजीव ने 3 एवं अमन ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरियारपुर की टीम चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. जिसमें रोबिन ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि लरूई के गेंदबाज अंगद ने 3 और रौशन ने 2 विकेट लिए. इस प्रकार बरियारपुर की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत दर्ज कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मैच के अंपायर मिलन सिंह और अंकित सिंह थे. स्कोरर विक्की सिंह तथा आंखों देखा हाल चंदन सिंह सुना रहे थे. मौके पर नवीन चंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रियांशु शेखर, पुरुषोत्तम सिंह, अमलेश सिंह, राकेश सिंह, हलधर सिंह, मणिलाल पांडेय समेत खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है