बाइक पर सवार दूसरे युवक को इलाज के लिए भागलपुर किया रेफर
असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में शुक्रवार की देर रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पसिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बंधन बैंक कर्मचारी की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बैंककर्मी की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि असरगंज थाना क्षेत्र के बेराई गांव निवासी अजय पासवान का 23 वर्षीय विपिन भारती उर्फ हिटलर पासवान एवं प्रदीप यादव का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बाइक से अपने रिश्तेदार के घर संग्रामपुर गया हुआ था. संग्रामपुर से लौटने के क्रम में पसिया मोड़ के समीप एक वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे बाइक पर सवार विपिन भारती की मौत हो गयी. जबकि अंकित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए तारापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. मृतक विपिन भारती बंधन बैंक का कर्मी था. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि विपिन भारती उर्फ हिटलर पासवान दो भाईयों में सबसे बड़ा था. उसकी अबतक शादी नहीं हुई थी, लेकिन वह घर का कमाऊ सदस्य था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है