भगत सिंह चौक पर आज रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा
मुंगेर.
जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हो चुका है. जो 31 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से पूरे महीने जिले भर में सीख से सुरक्षा-तकनीक से परिवर्तन और सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम परआम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों और गतिविधियों के आयोजन किये जायेंगे.जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि इस दौरान नुक्कड़ नाटक, पैदल मार्च, स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता, संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे. इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात संकेतों और आवश्यक सावधानियों की जानकारी सरल, रोचक व व्यावहारिक तरीकों से दी जायेगी, ताकि लोग इन्हें आसानी से समझकर अपने दैनिक जीवन में अपनाएं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. एमवीआई जमीर आलम ने बताया कि छह जनवरी को भगत सिंह चौक पर रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा. जबकि जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को भी रवाना करेंगे. ब्लड डोनेशन कैंप, चालक के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप, अभियान चला कर किसी एक दिन रिफलेक्टर टेप वाहनों के पीछे मुफ्त लगाया जायेगा. वाहन जांच, ओवर लोड, लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट को लेकर लगातार अभियान चला कर यातायात नियमों को पालन करने के लिए चालकों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

