जमालपुर बिहार राज्य आशा संघ गोप गुट के आह्वान पर प्रखंड की आशा कार्यकर्ता मानदेय भुगतान सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर चली गई. अपने लंबित मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर परिसर में प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही संघ की अध्यक्षा रीता सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में आशा कार्यकर्ता संघ ने करीब 32 दिवसीय हड़ताल की थी. इस हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई थी. सरकार ने हमारी मांगों में आशा कार्यकर्ताओं फैसिलिटरों को 1,000 मासिक मानदेय भुगतान की बात कही थी. मासिक मानदेय भुगतान राशि 1000 से बढ़ाकर ढ़ाई हजार कर दिया गया, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद अब तक उसका भुगतान नहीं हो पाया है. जिसे लेकर संघ के आह्वान पर पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल किया जा रहा है. सचिव शबनम ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को 10,000 की अतिरिक्त राशि मुहैया कराने की मांग भी कयी है. साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर को 65 वर्ष में सेवानिवृत्ति दी जाए तथा सेवानिवृत्ति पर 10 लख रुपए का भुगतान का प्रावधान किया जाए. आशा व फैसिलिटेटर को देय राशि का भुगतान पोर्टल के माध्यम से किया जाए. उधर आशा कार्यकर्ताओं की सामूहिक हड़ताल से स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण और बंध्याकरण सहित कई अन्य कार्य ठप हो गए हैं. मौके पर गुंजन देवी, सिंधु देवी, रूपम कुमारी, किरण कुमारी, रेणु देवी, रानी कुमारी, रीता, अनीता कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है